Right Banner

अटाले में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मामले में आरोपी बनाए गए ऑल इंडिया मजलिस ए मुस्लिमीन और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं की संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एमआईएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम, पार्टी नेता जीशान रहमानी, सपा पार्षद फ़जल खान, वामपंथी नेता आशीष मित्तल और एक्टिविस्ट उमर खालिद के खिलाफ पहले से गैर जमानती वारंट जारी है।

ये पांचों हिंसा मामले में नामजद आरोपी हैं। अब उनकी संपत्तियां भी कुर्क कर ली जाएंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की प्रक्रिया शुरू करने की नोटिस जारी किए जाने की इजाजत मांगेगी।