Right Banner

200 से अधिक कारों और मोटरसाइकिलों की चोरी में शामिल रहे एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो कारें और 12 मोटर साइकिल और अन्य सामग्री बरामद की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये लोग एनसीआर से वाहन चोरी करने के बाद बुलंदशहर के जहांगीराबाद में वाहनों को काटते और उनके पुर्जों को देश के विभिन्न जगहों पर बेच देते हैं।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के नवमुद्दीन, तनवीर, शाह आलम, रिजवान तथा मोहित कुमार को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी अभी फरार है।
डीसीपी ने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के विभिन्न जगहों से चोरी की गई दो कारें, 12 मोटरसाइकिल, 74 टायर (रिम के बगैर), 37 टायर (रिम लगे हुए), 11 सीएनजी गैस सिलेंडर आदि बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि बदमाशों ने ईद से अब तक 50 से ज्यादा वाहन चोरी की है और एन सी आर से 200 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता  की धारा 379  और 41 और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।