Right Banner

श्री राधे श्याम भागवत सेवा समिति सलारपुर के द्वारा सैंगर पब्लिक स्कूल राजीव कॉलोनी सलारपुर नोएडा में आयोजित 11वी भागवत कथा का आज पांचवां दिन कथावाचक वृंदावन किंकर पंडित श्री उमेश चंद्र शास्त्री जी के मुखार बिंद से  भगवान की बाल लीला,कालिया मर्दन लीला,गोवर्धन पूजा का विस्तार से वर्णन किया गया ,आयोजक समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र पाठक ने बताया कि इस अवसर पर कथावाचक जी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर लोगो को योग के महत्व को समझाया और किस तरह से भारत विश्व योगगुरु था और आगे भी विश्व गुरु बनेगा इसे बताए और लोगो से योग को अपने जीवन का अंग बनाने का आह्वान किए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर श्री रविन्द्र कुमार, श्री महेश शर्मा,सुबेराम शर्मा,रविंद्र शर्मा ,नरेंद्र शर्मा,श्री देवचंद्र झा, श्री रमाकांत झा,जितेन्द्र पाठक,हरिराम दूबे,धर्मेंद्र पाठक,दयानंद शर्मा,विनोद शर्मा,शैलेंद्र सिंह,जयवीर शर्मा, शम्भू झा,सतीश शर्मा,श्रवण त्यागी,जयराज भाटी,घनश्याम झा,मुकेश शर्मा,अंकित शर्मा,रिंकू शर्मा,लखीचंद शर्मा,संदीप चौहान,प्रदीप शर्मा,प्रवीण शर्मा, बंटी शर्मा,राहुल शर्मा,सौरव शर्मा ,चिंटू मिश्रा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।