विश्व योग दिवस पर ईडबल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 के पार्क में योग प्रशिक्षक कमल पात्रा के नेतृत्व में पॉकेट वासियों ने योग किया। इस अवसर पर भस्त्रिका, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, मण्डूक आसान सहित कई प्रकार के आसन और प्राणायाम कराए गए।
इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे ने बताया कि योग प्रशिक्षक कमल पात्रा लगभग तीन वर्षों से पॉकेट के लोगों को निश्वार्थ भाव से निशुल्क योगा कराते हैं। योगा के बाद सभी पॉकेट वासियों द्वारा उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। लगातार योगा करने से यहां के कई लोगो के असाध्य रोग ठीक हो गए हैं। नियमित योगा करने से शरीर के साथ हमारा मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है साथ ही असाध्य रोग भी खत्म हो जाते हैं। भाग दौड़ भरी जिंदगी से कुछ समय हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अवश्य निकालना चाहिए । गम्भीर बीमारियों से हमें नियमित योगा ही बचा सकता है
इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे, रमेशचंद्र शर्मा, एनके सोलंकी, राजेश पाठक, सुभाष शर्मा, छोटे लाल, आरपी सिंह, विष्णु शर्मा, मास्टर किशन उपाध्याय, श्रीराम त्रिपाठी, लक्ष्मण चौहान, उमाकांत त्रिवेदी, मुकेश रावत, वंश बहादुर सिंह, मनोज गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।