हेमवती नंदन बहुगुणा पी जी कालेज लालगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में कार्यक्रमाधिकारी डॉ०फणीन्द्र नाथ मिश्र के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षु राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के स्वयंसेवकों ने अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योग कार्यक्रम में भाग लिया।
प्राचार्य डॉ०शैलेन्द्र मिश्र एवं प्राध्यापकों ने पूर्ण मनोयोग से योगा किया।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के लक्ष्य गीत के साथ एवं समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि "शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा बहुत जरूरी है ।"सैन्य अध्ययन विभाग के प्रो०डॉ० राजेन्द्र मिश्र ने स्वयं सेवक को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
हेमवती नंदन बहुगुणा पी जी कालेज लालगंज के स्वयंसेवकों ने गर्मी को देखते हुए शरबत का कार्यक्रम भी आयोजित किया और राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया।योगा कार्यक्रम में कालेज के अधिकांश छात्र उपस्थित हुए।डॉ०सीमा त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए योग के महत्व को बताया।