भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर 'गांधी परिवार' पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि ईडी प्रवर्तन निदेशालय है, 'एंटाइटेलमेंट डिमांड' नहीं। संबित ने कहा, "कांग्रेस की मांग है कि हम 'फर्स्ट फैमिली' से आते हैं और हमारी जांच कैसे हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने भी यही कहा कि उन्हें मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।"
संबित पात्रा ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "इस देश में कोई महारानी विक्टोरिया या राजकुमार नहीं है कि उनकी जांच नहीं होगी, कानून सभी के लिए समान है। भ्रष्टाचार के मामले में हर किसी की जांच की जा रही है। जनता एक परिवार की संलिप्तता और नेशनल हेराल्ड घोटाले के माध्यम से देश के धन के दुरुपयोग में राहुल गांधी की भूमिका के बारे में जानती है।"
राहुल ने 17-20 तक पेश होने से मांगी थी छूट
मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी आज फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए हैं। इससे पहले ईडी ने 17 जून यानी शुक्रवार को उनसे पूछताछ के लिए चौथी बार तलब किया था। लेकिन उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए ईडी से उन्हें 17 से 20 जून तक पूछताछ के लिए पेश होने से छूट मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया।
बुधवार को 8 घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ
कांग्रेस सांसद ने गुरुवार के लिए भी छूट मांगी थी, जिसकी अनुमति दे दी गई। राहुल गांधी कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी ईडी के समक्ष पेश हुए थै और जांच एजेंसी ने 8 घंटे से अधिक समय तक उनसे 'एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (AJL) और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी 'यंग इंडियन' से जुड़े निर्णयों में उनकी निजी भूमिका के बारे में पूछताछ की थी।