जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बार आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर की गोली मारकर हत्या कर दी है। उनका शव घर के पास ही धान के खेत में पाया गया। यह घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में हुई है। सब इंस्पेक्टर फारूक अहमद मीर कल शाम को घर से खेत के लिए निकले थे। कहा जा रहा कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया और पास के ही एक खेत में ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्हें पिस्तौल से गोली मारी गई थी।
अधिकारियों का कहना है कि फारूक अहमद मीर सीटीसी लेथपोरा में तैनात थे। कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि फारूक अहमद मीर शाम को अपने खेत में काम करने के लिए निकले थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया और पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी। मीर के घर के पास ही उनका शव धान के खेत में ही पाया गया। जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों पर भी आतंकवादियों ने टारगेटेड अटैक किए हैं। इस हमले ने एक बार फिर घाटी में पुलिसकर्मियों, अल्पसंख्यकों और प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।