Right Banner

न्यूजीलैंड की टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर हैं, जहां टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि टीम के लिए हार की पीछे की एक वजह कोरोना महामारी भी है। दूसरे टेस्ट से पहले टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद वह उस मैच में नहीं खेल सके थे। हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले वह टीम से जुड़ गए हैं। 

न्यूजीलैंड की टीम कोरोना की चपेट में हैं ये कहना गलत नहीं होगा। क्योंकि केन विलियमसन के बाद माइकल ब्रेसवेल भी कोविड-19 की चपेट में आए थे और अब टीम के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का भी कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिजियो विजय वल्लभ और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच क्रिस डोनाल्डसन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में 5-5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 299 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 50 ओवर में हासिल कर लिया था। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जून से लीड्स में खेला जाना है।