रेल प्रशासन ने लखनऊ मंडल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जाफराबाद खंड के खेतासराय-मेहरावाँ- मेहगावाँ तथा अकबरपुर-कठेरी-गोसाईंगंज में ट्रैक दोहरीकरण कार्य की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग का फैसला किया है। इस कारण इस रूट से होकर कानपुर जाकर गंतव्य को पहुंचने वाली ओखा-गुवाहाटी सहित कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी गाड़ी सं.
- 15636 गुवाहाटी-ओखा निरस्त 4,11, 19 जुलाई
- 05635 ओखा-गुवाहाटी 8, 15, 22 जुलाई को
- 15668 कामाख्या-गांधीधाम 6, 13, 20 जुलाई
- 15667 गांधीधाम-कामाख्या 9, 16 और 23 जुलाई
- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन विशेष 8, 15 जुलाई
- 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 11, 18 जुलाई
ये चलेंगी बदले रास्ते से
- 11055 लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग -बनारस-वाराणसी -वाराणसी सिटी-गोरखपुर 24/, 26, 27, 29/जीन व 1 जुलाई
- 11056 गोरखपुर - लोकमान्य तिलक ट. गोरखपुर-वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग -प्रयागराज 24, 26, 28, 29 जून, 1, 3 जुलाई
- 11059 एलटीटी-छपरा प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग -बनारस-वाराणसी -वाराणसी सिटी -छपरा 23, 25, 28, 30 जून दो जुलाई
-11060 छपरा- लोकमान्य तिलक ट. छपरा -वाराणसी सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज रामबाग -प्रयागराज 25, 27 , 30 जून, दो जुलाई
-19045 सूरत-छपरा ब्लॉक हट के-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया 23, 24, 26, 27, 29, 30 जून, एक जुलाई
- 19046 छपरा-सूरत ब्लॉक हट के-वाराणसी-वाराणसी सिटी-बलिया 24, 25, 26, 28/, 29 जून एक, तीन जुलाई