Right Banner

गर्मी की छुट्टियों के बाद यूपी के परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में गुरुवार से फिर रौनक लौट आई। स्कूल टाइमिंग सुबह आठ से दो बजे तक है। लेकिन शिक्षकों को 15 मिनट पहले बुलाया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने टाइम एंड मोशन स्टडी के आधार पर पहली बार 20 मई से 15 जून तक छुट्टियां की थीं। प्रयागराज के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 30 अप्रैल तक पंजीकृत कुल 4.66 लाख छात्र-छात्राओं के स्वागत में बुधवार को ही स्कूलों में सफाई कराई गई।

प्रयागराज के कई स्कूलों में पब्लिक एनांउसमेंट सिस्टम से प्रार्थना सभा कराई गई। जिन बच्चों के खाते में नि:शुल्क यूनिफॉर्म, बैग, जूता-मोजा आदि के रुपये भेजे गए थे, उन्हें फुल यूनिफॉर्म में आने को कहा गया था। शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि ऐसे बच्चों के अभिभावकों से डोर-टू-डोर संपर्क कर बच्चों को संपूर्ण यूनिफॉर्म में भेजने के लिए प्रेरित करें। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि हर स्कूल में बच्चों को योग कराने के निर्देश दिए गए हैं।

पांच दिन चलेगा सघन निरीक्षण अभियान 

स्कूल खुलने पर गुरुवार से 20 जून तक सघन निरीक्षण अभियान चलेगा। निरीक्षण के लिए डीएम संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय जनपद स्तरीय टास्क फोर्स गठित की गई है जिसके सदस्य सचिव बीएसए हैं। वहीं उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकासखंड स्तर पर टास्कफोर्स बनाई गई है जिसके सदस्य सचिव खंड शिक्षाधिकारी हैं। सीडीओ शिपू गिरि ने टास्कफोर्स के सभी सदस्यों को निर्देशित किया है कि 16 से 20 जून तक निर्धारित बिन्दुओं पर विद्यालयों का निरीक्षण करें।

हर बच्चे के नाम होगा पौधा
स्कूलों में पौधरोपण की तैयारी शुरू है। बेसिक शिक्षा विभाग को 6700 पौधे रोपने का लक्ष्य दिया गया है। प्रत्येक पौधे की जिम्मेदारी बच्चों को दी जाएगी जो उसकी देखभाल करेंगे।

आजमगढ़ में कम रही उपस्थिति

आजमगढ़ में ग्रीष्मावकाश के बाद गुरुवार को परिषदीय विद्यालय खुल गए। हालांकि पहले दिन बच्चों की संख्या नगण्य दिखी।वहीं शिक्षक स्कूलों में विभागीय कार्य निपटाने में जुटे रहे। जिले में 2702 परिषदीय विद्यालयों में करीब चार लाख चार हजार छात्र छात्राएं पढ़ाई कर रहें हैं।नये सत्र की शुरुआत अप्रैल माह में ही हो गई थी जिसमें जिले को 81302 ने छात्रों का नामांकन करना था। ग्रीष्मावकाश के बाद गुरुवार को स्कूल खुलने के पहले दिन इक्के-दुक्के बच्चे पढ़ाई करने पहुंचे। स्कूल खुलने से रौनक देखने को मिली। शिक्षक विभागीय कार्य को निपटाने में मसगुल नजर आए । तो वही बच्चे पढ़ाई की जगह विद्यालय परिसर में खेलते नजर दिखे।

सीतापुर में भी बेहद कम आए बच्‍चे 
गर्मी की छुट्टियों के बाद पहले दिन अधिकतर स्कूलों में बच्चों की उपस्थति कम रही है। शिक्षक समय से पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय कुसेपा ब्लाक बेहटा में चार बच्चे आए। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय पैंदापुर में शिक्षिका दीपा, ज्योति वर्मा और आराधना वर्मा मौजूद मिलीं। वहीं कुल 105 बच्चे में बच्चों की संख्या शून्य रही। मोच कला प्राथमिक विद्यालय में सभी शिक्षक मौजूद रहे। प्राथमिक विद्यालय देवकलिया में शिक्षक राजेश 5 बच्चों को पढ़ाते मिले। हेड मास्टर बनवारी लाल, लक्ष्मी नारायण, गुंजन सिंह, नैय्यर नूर मौजूद रहे। यहां प्राथमिक विद्यालय  देवकलिया में ही कुल 300 बच्चों में 5 बच्चे विद्यालय आए। मिड डे मील में दाल रोटी बनती मिली।