Right Banner

सीबीआई लखनऊ की एन्टी करप्शन ब्रांच ने शत्रु संपत्ति को अवैध लीज पर आवंटित करने के मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए गुरुवार को लखनऊ समेत कई शहरों में छापा मारा।

शत्रु संपत्ति के असिस्टेन्ट कस्टोडियन अभिषेक अग्रवाल की शिकायत पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन तत्कालीन असिस्टेंट कस्टोडियन समेत अन्य कर्मचारी एवं निजी व्यक्ति नामजद किए गए हैं। इन पूर्व अधिकारियों ने लखनऊ और सीतापुर स्थित कीमती शत्रु संपत्तियों को नियम विरुद्ध ढंग से लीज पर आवंटित कर अनुचित लाभ लिया। इन सभी अभियुक्तों की तलाश में सीबीआई अब छापे मार रही है।

सीबीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया किया शत्रु संपत्ति मामले में सीबीआई ने लखनऊ, बाराबंकी, नई दिल्‍ली और कोलकाता समेत 18 ठिकानों पर छापामारी की है। सीबीआई की लखनऊ शाखा ने शत्रु संपत्ति के सह अभिरक्षक अभिषेक अग्रवाल की लिखित शिकायत पर उस समय शत्रु सम्‍पत्ति कार्यवाहक सह अभिरक्षक, भारत सरकार रहे समनदार सिंह राणा, कार्यवाहक शत्रु संपत्ति सह अभिरक्षक लखनऊ रहे उत्‍पल चक्रबर्ती और शत्रु सम्‍पत्ति अभिरक्षा कार्यालय के चीफ सुपरवाइजर रहे रमेश चंद्र तिवारी के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है।  

ब्रेकिंग न्यूज़