बिहार अग्निपथ योजना प्रदर्शन: विरोध को देखते हुए वाराणसी आने से रोकी गई गोंदिया और लिच्छवी एक्सप्रेस
वाराणसी सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के विरोध में बिहार में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। इसमें वाराणसी होकर जाने वाली 2 ट्रेनें एहतियात के तौर पर रोक दी गई है। बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर और दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को भटनी स्टेशन पर रोक कर रखा गया है। उधर इस ट्रेन से यात्रा करने वाले वाराणसी के स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं। उग्र प्रदर्शन को लेकर उत्तर रेलवे के वाराणसी स्टेशन तथा पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल से आरपीएफ और जीआरपी को हाई अलर्ट किया गया है। इधर जिले में अभिसूचना इकाई और साइबर सेल का सोशल मीडिया पर नजर है। सेना भर्ती कार्यालय पर भी सुरक्षा के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन जारी है। बिहार के सहरसा, जहानाबाद, नवादा, मुंगेर, बक्सर समेत अन्य जिलों में युवाओं ने रेलवे ट्रैक और हाईवे जाम कर दिए हैं। इससे कई रूटों पर रेल सेवा प्रभावित हुई है।
आरा में रेलवे स्टेशन पर स्थित दुकानों में लूटपाट की खबर है। बेलागंज में गया-पटना पैसेंजर ट्रेन को रोककर उसमें तोड़फोड़ की गई। नवादा में कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। राज्यरानी एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस समेत अन्य पैसेंजर ट्रेनों के पहिए थम गए हैं।