Right Banner

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच का उनकी पार्टी जमकर विरोध कर रही है। आज एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मिला। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने पार्टी के सांसदों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कथित दुर्व्यवहार का मुद्दा उठाया। आपको बता दें कि इस डेलिगोशन की अगुवाई सांसद अधीर रंजन चौधरी कर रहे थे।

स्पीकर से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ''हमने स्पीकर को विस्तार से बताया कि किस तरह से हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है। स्पीकर ने हमारी बात ध्यान से सुनी। हमने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के बारे में बात की जिन्होंने AICC कार्यालय में घुसकर हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया।''

इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी की ईडी अधिकारियों द्वारा लगातार तीन दिन पूछताछ किए जाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से हस्तक्षेप करने की मांग की थी। ओम बिरला को लिखे पत्र में अधीर रंजन ने आरोप लगाया कि ईडी द्वारा राहुल गांधी के साथ अमानवीय व्यवहार और अपमान किया जा रहा है। 

दरअसल, नेशनल हेराल्ड केस मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी को समन भेजा था। सोनिया गांधी बीमार होने की वजह से आगामी 23 जून को ईडी के समक्ष पेश हो सकती हैं। जबकि राहुल गांधी की लगातार तीसरे दिन बुधवार को ईडी के अधिकारियों के समक्ष पूछताछ हुई।