भारत में कोरोना की अगली लहर की आशंका के बीच नए मामलों ने एक बार फिर से विशेषज्ञों को चौंका दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 8822 नए मामले सामने आने आए हैं। यानी सिर्फ एक दिन में इतने नए लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। यह पिछले तीन महीने में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके साथ ही एक दिन में 15 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है।
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक 8822 नए मामले आने के बाद देश में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53637 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है। साथ ही पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,089 की बढ़ोतरी भी हुई है। वहीं देश में संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 524792 हो गई है।
उधर पिछले तीन दिनों तक लगातार रोजाना आठ हजार से ज्यादा केस आए। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है। 24 घंटे में 5718 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें से सबसे ज्यादा 2165 लोग महाराष्ट्र में और 1576 लोग केरल में ठीक हुए।
आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर दो प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 42667088 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोरोना से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीकों की 195.5 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई। इसमें से 7 मौतें केरल की हैं। उसके अलावा महाराष्ट्र में 4, दिल्ली में 2 और एमपी-राजस्थान में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से गई। उधर सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा 787 की बढ़ोतरी महाराष्ट्र में दर्ज की गई। उसके बाद दिल्ली में 616, केरल में 406, कर्नाटक में 196 का इजाफा हुआ। उत्तराखंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य रहे, जहां एक्टिव मामलों में कमी आई है।
एक तथ्य यह भी है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 195.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा अब तक 85.58 करोड़ कोरोना के कुल परीक्षण हो चुके है। इसमें से पिछले 24 घंटों में 440278 परीक्षण किए गए हैं।