प्रतापगढ़।ग्राम पंचायत चमरूपुर शुक्लान( विकास खण्ड लक्ष्मणपुर) में विकास कार्यों में ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रधान द्वारा की गई अनियमितता के विरुद्ध जिलाधिकारी के आदेश पर जांँच समिति का गठन किया गया है।
इस ग्राम पंचायत के निवासी पवन कुमार शुक्ला के द्वारा गांँव में हुए विकास कार्यों के नाम पर ग्राम पंचायत अधिकारी सुधाकर मौर्य एवं प्रधान के तथाकथित संयोजक व प्रतिनिधि की मिलीभगत से की गई अनियमितता तथा घोटाले की जांँच हेतु शपथ पत्र युक्त शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जिलाधिकारी से जांँच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांँग की गई थी।
आधुनिक समाचार दैनिक पत्र ने प्रधान द्वारा की गई अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं शासन के धन के दुरुपयोग का समाचार सिलसिलेवार प्रकाशित किया था।इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 19 मई ,2022 को उस शिकायत पत्र के आधार पर जिला स्तरीय अधिकारियों अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग,खंड-2 को जांँच हेतु नामित करने का आदेश दिया है।
ग्रामीणों ने इस ग्राम पंचायत की प्रधान पर आरोप लगाया था कि वह पूर्व प्रधान के बेटे राजेंद्र मौर्य उर्फ राजा के साथ मिलकर इंटरलॉकिंग,शौचालय,आवास, मनरेगा मजदूरी,समतलीकरण आदि में शासन के धन का दुरुपयोग करते हुए खुद का लाभ उठाया और अपने परिवार और संबंधियों को लाभ पहुंँचाया।
जिलाधिकारी ने प्रधान और उसके एजेंट राजा मौर्य द्वारा शासन के धन को लूटे जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए जांँच समिति गठित कर विधिक कार्यवाही करने का आदेश एवं निर्देश दिया है।अब देखना यह है कि ब्लॉक प्रशासन अपने ही कर्मचारी और प्रधान के विरुद्ध जांँच में सत्यपरक भूमिका का निर्वहन करता है या लीपापोती करके उसे बचाने का प्रयत्न करता है।