Right Banner

पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। यूपी में ही कानपुर-प्रयागराज में हिंसा हो चुकी है। कई अन्य शहरों में भी विरोध प्रदर्शन के साथ कही हल्की और कहीं भारी बवाल का सामना पुलिस प्रशासन को करना पड़ा है। भाजपा ने भी नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है। इसके बाद भी नूपुर की गिरफ्तारी को लेकर लगातार मांग उठ रही है। इसे लेकर बयानबाजी भी खूब हो रही है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सारे मंत्रियों को नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहने की नसीहत दी है। मंगलवार को कैबिनेट की मीटिंग में मंत्रियों को इस बारे में सीएम योगी ने कई निर्देश दिये। योगी ने कहा कि नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें। पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है। फिर भी कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हैं। मंत्री ऐसे मामलों में निगाह रखें। सीएम योगी ने मंत्रियों को रामपुर और आजमगढ़ के उपचुनाव में प्रचार के लिए लग जाने को कहा है। उन्होंने मण्डलीय दौरों को लेकर मंत्रियों से फीडबैक भी लिया।