कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्त करने पर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
कोविड अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा समाप्त करने पर स्वास्थ्य कर्मियों का प्रदर्शन
-----------------------------
(आधुनिक समाचार )
(देव मणि शुक्ल )
नोएडा सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा समाप्त करने पर सोमवार को प्रदर्शन किया।
कोविड अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों का सेवा खत्म करने पर प्रदर्शन
संविदा पर काम कर रहे 48 स्वास्थ्यकर्मियों ने सेवा समाप्त किए जाने का विरोध किया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुषमा चंद्रा को ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने बताया कि हमें सितंबर और अक्तूबर महीने का वेतन भी नहीं दिया गया। जबकि नोटिस भी नियमों के अनुसार नहीं दिया गया। कोरोना काल की दूसरी लहर में आउट सोर्सिंग कंपनी के माध्यम से 100 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती की गई थी। इनमें वार्ड, आया वार्ड ब्वाय, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन आदि शामिल थे। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद इनको कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में लगाया है। अस्पताल में इनको कोविड वैक्सीन लगाने, वैक्सीन के लिए जरूरी पंजीकरण के कामों में लगाया गया था। 31 अक्तूबर को 48 स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा समाप्त होने का नोटिस दिया गया।
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि उन्होंने कोरोनाकाल में जान की परवाह किए बिना ड्यूटी की। बावजूद हमें निकाल दिया गया।