Right Banner

UP Violence: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur Violence) में 3 जून को, प्रयागराज (Prayagraj Violence) और सहारनपुर (Saharanpur) में 10 जून हुई हिंसा के मामले में अब प्रशासन पूरे एक्शन नजर आ रहा है. बीते शुक्रवार को हुई हिंसा के आरोपी जावेद अहमद (Javed Ahmed) के घर पर रविवार को बुलडोजर चला. प्रशासन की टीम ने अवैध तरीके से बने घर को बुलडोजर की मदद से तोड़ने का काम किया. इसस पहले कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्य आरोपी हयात जफर (Jafar Hayat) के साथ ही मोहम्मद इश्तियाक (Mohammad Ishtiaq) के घर पर शनिवार को प्रशासन द्वारा बुलडोजर कार्रवाई की गई थी. 

प्रयागराज में कार्रवाई
प्रयागराज हिंसा के आरोपी के घर ध्वस्तीकरण के दौरान पुलिस को घर से कई अवैध असलहे भी मिले. पुलिस को घर से 12 बोर और 315 बोर के तमंचे मिले. इसके अलावा आरोपी ने कई कारतूस भी छिपाकर रखे थे. एसएसपी अजय कुमार ने बरामदगी की जानकारी दी है. गौरतलब है कि प्रयागराज स्थित करेली में जेके आशियाना कॉलोनी में जावेद अहमद का आलीशान मकान था. पुलिस ने शुक्रवार को शहर में हुए पथराव के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ जावेद पंप सहित 68 लोगों को हिरासत में ले चुकी है. 

पुलिस ने बताया था कि इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया गया है और थाना खुल्दाबाद और थाना करेली में 70 नामजद अभियुक्तों और 5000 से भी ज्यादा अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ 29 गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. 

कानपुर में भी हुआ एक्शन
इससे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण ने शनिवार को बेनाझाबर में बुलडोजर कार्रवाई हुई थी. तब जफर हयात हाशमी और मोहम्मद इश्तियाक में करीबी रिश्ते मिले थे. वहीं हिंसा के मुख्य आरोपी हयात और मोहम्मद इश्तियाक के अवैध घर पर भी बुलडोजर चला है. हयात के स्वरूप नगर में बिल्डिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. मुख्य आरोपी हयात और मोहम्मद इश्तियाक के अवैध घर पर भी बुलडोजर चला है. हयात के स्वरूप नगर में बिल्डिंग पर बुलडोजर कार्रवाई की गई. 

दोनों के घरों पर हुई इस बुलडोजर कार्रवाई की जानकारी कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव ने दी थी. उन्होंने बताया था कि भू-माफियाओं के खिलाफ केडीए लगातार कार्रवाई कर रहा है. भविष्य में भी ऐसे अवैध निर्माण और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सहारनपुर में चला बुलडोजर
यूपी के ही सहारनपुर में उपद्रव और हिंसा के दो दिन बाद अभी तक पुलिस 71 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. उपद्रव के एक आरोपी मुज्जमिल के घर पर शनिवार पुलिस द्वारा बुलडोजर से कार्रवाई की गई थी. मुज्जमिल पर आरोप है कि उसने भीड़ के बीच में भड़काऊ बोल बोले थे.