धनतेरस पर सज गए बाजार
ज्वेलरी शॉप बर्तनों की दुकानों पर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
प्रयागराज। मंगलवार को धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार सज गए हैं। बर्तन, ज्वेलरी व कपड़ा की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। धनतेरस पर बर्तन व ज्वेलरी की खरीदारी को शुभ माना जाता है।
इसको देखते हुए दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के आफर व उपहार दे रहे हैं। साथ ही नई-नई वैरायटी के आभूषण, बर्तन व कपड़े लेकर दुकानदार आए हैं।
कारोबारियों को उम्मीद है कि धनतेरस को बाजार पूरी तरह से गुलजार रहेगा देर रात तक खरीददारी का सिलसिला जारी रहेंगा। पिछले कोरोना की मार झेल चुके व्यापारियों को धनतेरस पर ज्वेलरी, बर्तन व कपड़ा बाजार में अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
वहीं, दीपोत्सव में पूजा के लिए सोने व चांदी के सिक्के सहित लक्ष्मी व गणेश की मूर्तियां खरीद रहे है। बाजार में सुबह से रात तक भीड़ लगी रहेंगी। दुकानदारों में ग्राहकों को लेकर जहां उत्साह नजर आ रहा है। वहीं, बाजार में एकाएक बढ़ी भीड़ बढ़ने लगी है।
बाजार में जमा के साथ भीड़ से सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। व्यवसायियों के मुताबिक धनतेरस में साढ़े चार करोड़ से ऊपर का व्यवसाय होने का अनुमान है।
(विलास गुप्ता)
(आधुनिक समाचार)