Right Banner

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए हैं। नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब हुए राहुल से एसोसिएटेड जर्नल्स लमिटेड के अधिग्रहण को लेकर पूछताछ की जा रही है। खास बात है कि ईडी ने मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी 23 जून को तलब किया है।

सोमवार को राहुल से यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इंडिया की तरफ से AJL के अधिग्रहण से जुड़े सवाल किए जा रहे हैं। खास बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की तरफ से शुरू किए गए अखबार नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन AJL करती थी। इस अखबार को कांग्रेस का मुखपत्र भी कहा जाता रहा है।

साल 2010 में आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही एजेएल को नई कंपनी YIL ने टेक ओवर कर लिया था। उस दौरान इसके निदेशक सुमन दुबे और सैम पित्रोदा थे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली हाई कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने शिकायत में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई अन्य लोगों का नाम शामिल किया था।