Right Banner

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई है। कांग्रेस के असामाजिक तत्व खुले में रिवाल्वर लेकर घूमे थे। मैंने जब ऐसा कहा तब कमलनाथ कह रहे थे कि मैं हार के डर से ऐसा कह रहा हूं।

भोपाल। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि उपचुनाव की मतगणना जारी है, जो परिणाम आ रहे हैं वे भाजपा के लिए सुखद हैं... आदिवासी भाई-बहनो में प्रचार-प्रसार किया था कि भाजपा आदिवासी विरोधी है। हमने योजनाएं बनाई और उनके (आदिवासियों) सामने रखी। हमने जो योजनाएं बनाई उसकी स्वीकृति परिणामों में मिल रही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट हुई है। कांग्रेस के असामाजिक तत्व खुले में रिवाल्वर लेकर घूमे थे। मैंने जब ऐसा कहा तब कमलनाथ कह रहे थे कि मैं हार के डर से ऐसा कह रहा हूं और आज उनके स्वर बदल गए। मैं यही कहूंगा कि सच्चाई स्वीकार करें

आगे चल रही है भाजपा

आपको बता दें कि लोकसभा की एक और विधानसभा की दो सीटों पर भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है। जबकि रैगांव विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए जारी मतगणना के रूझान में भाजपा उम्मीदवार ज्ञानेश्वर पाटील अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार राजनारायण सिंह पुरणी से आगे हैं।