चौपाल लगाकर कृषकों को योजनाओं की दी जानकारी
प्रतापगढ़।आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत उद्यान विभाग प्रतापगढ़ द्वारा विभागीय योजनाएं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, गुणवत्तायुक्त पान उत्पादन को-प्रोत्साहन की योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत-पान विकास योजना, औद्यानिक विकास योजना (एस0सी0पी0), नमामि गंगे योजना एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का प्रचार-प्रसार हेतु ‘‘किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान’’ के अन्तर्गत उद्यान विभाग द्वारा ग्राम थाहीपुर, विकास खण्ड-शिवगढ़ व ग्राम-मझौली, बेसार विकास खण्ड-पट्टी में चौपाल लगाकर कृषकों को योजनाओं के बारे में जानकारी सहायक उद्यान निरीक्षक राज कुमार द्वारा दी गयी।
इसमें एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवीन उद्यान रोपण (आम, अमरूद, केला) पर उद्यान विभाग द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी प्रदान की गयी, जिसमें आम उद्यान रोपण पर प्रति हे0 रू0 7650, अमरूद उद्यान रोपण पर रू0 11502 एवं केला रोपण पर रू0 30738 प्रति हे0 अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। योजनाओं सम्बन्धित प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट बाटे गये।
दिनांक 06 जून को जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा द्वारा ग्राम-भागीपुर विकास खण्ड-गौरा में चौपाल के माध्मय से कृषकों के मध्य विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी वही उद्यान अधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम मशरूम उत्पादन इकाई, मिनिमल प्रोसेसिंग यूनिट, न्यू प्रिर्जवेशन यूनिट, प्याज भण्डार गृह, पैक हाउस एवं पॉली हाउस/शेडनेट हाउस की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान की गयी। कृषकों को अनुदान की भी जानकारी भी दी गयी। मशरूम पर 40 प्रतिशत, मिनिमल पर 40 प्रतिशत, प्याज भण्डार गृह पर 50 प्रतिशत, पैक हाउस पर 50 प्रतिशत, न्यू प्रिर्जवेशन यूनिट पर 50 प्रतिशत एवं पॉली हाउस/शेडनेट हाउस पर 50 प्रतिशत अनुदान विभाग द्वारा प्रदान किया जा रहा है। वही पर फल, फूल, मसाला की खेती करने वाले कृषकों को भी विभागीय जानकारी प्रदान की गयी, वही उद्योग स्थापित करने हेतु प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजनान्तर्गत पुरानी इकाई व नई इकाई हेतु इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम रू0 10.00 लाख अनुदान बैंकलिंक्ड क्रेडिट के माध्यम से प्रदान किया जा रहा है। इच्छुक कृषक/उद्यमी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अब तक 18 ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर कृषकों को जानकारी प्रदान की गयी और यह कार्य निरन्तर जारी है। आगामी दिनों में सभी न्याय पंचायत/ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।