Right Banner

फूलपुर। फूलपुर ओवर ब्रिज से लेकर थाना गेट तक लगने वाले जाम से एक स्थानीय पत्रकार के दरवाजे तक खड़े वाहनों के कारण उन्हें कोतवाली में फोन करना पड़ गया। तत्काल चौकी इंचार्ज विनय कुमार मिश्रा मय हमराह मौके पर पहुंचे और रोड पर खड़े आड़े तिरछे वाहनों की वीडियोग्राफी करते हुए चालान करना शुरू कर दिया। बता दें कि दुकानदारों द्वारा पटरियों पर जबरदस्त अतिक्रमण के चलते लोग वाहन को बीच रोड पर खड़ा करके चल देते हैं। जिससे जाम लगता है। अभी सप्ताह भर पहले सराय ममरेज के बाइक चालक को तहसील गेट पर ट्रक ने रौंद दिया था। ब्लॉक से लेकर तहसील फ्लाई ओवर तक सवारी गाड़ियों के अड्डे जब तक नहीं हटते तब तक यही हालात रहेगा। इसी कारण मार्ग दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। फूलपुर कस्बे से लेकर गांवो तक अड्डे बनाकर अवैध कमाई की जा रही है। मैंलहन में कोनार मेन रोड पर टेंपो अड्डा बनाकर चंद लोग धन उगाही कर रहे हैं। फूलपुर ब्रिज के नीचे पुलिस चौकी के पास नया अड्डा चलने लगा है।