Right Banner

फूलपुर। थानाध्यक्ष फूलपुर अमित कुमार राय ने बृहस्पतिवार दोपहर थाना में जुमा की नमाज़ के मद्देनजर धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक कर कहा। कि सभी नमाजी नमाज शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में अदा करें और घर जाएं। मस्जिद में किसी भी प्रकार की तकरीर या बातें मौजूदा हालात या कानपुर प्रकरण पर नहीं होगी। सभी लोग शांति और सद्भाव का परिचय देते हुए नमाज बाद घर जाएं मौजूदा हालात पर कोई तकरीर या उद्बोधन नहीं होगा। ग्रामीण क्षेत्र से लोग नहीं पहुंच सके जबकि नगर पंचायत के कुछ लोग आ गए थे बता दें कि बीती नमाज जुम्मा पर कानपुर में अराजक तत्वों ने शांति व्यवस्था भंग कर सड़कों पर अराजकता फैला दी थी थाना अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि कुछ लोग मस्जिदों में जाकर तकरीर करके माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। मौके पर सै0 मोहम्मद अहद उर्फ प्यारे भाई, तहसीन आलम, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद साकिर रजा, मोहम्मद अनीस उबैद रहमानी, इस्माइल, हिफजु र्रहमान, महमूद अहमद के अलावा एस एस आई जय सिंह यादव, माजिद खान, उप निरीक्षक सुनील मिश्रा, निखिल यादव आदि उपनिरीक्षक मौजूद रहे।