Right Banner

 सोनभद्र/पुलिस उप महानिरीक्षक पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देश अनुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बभनी पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम इकदिरी सीमान्तर्गत वाराणसी अम्बिकापुर मार्ग के किनारे पर बनारस ढाबा के पास स्थित घर एवं दुकान से दो अभियुक्तगण क्रमशः 1. लक्ष्मीनारायण गुप्ता पुत्र स्व0 हरिशंकर गुप्ता निवासी इकदिरी थाना बभनी जनपद सोनभद्र 2. विजय बहादुर गुप्ता पुत्र स्व0 हरिशंकर गुप्ता निवासी इकदिरी थाना बभनी जनपद सोनभद्र के कब्जे से 2 किग्रा 100 ग्राम अबैध गाजा एवं मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्गत 132 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के  सम्बन्ध में थाना बभनी पर मु0अ0सं0-68/2022 धारा 8/20 NDPS Act व  मु0अ0सं0-69/2022 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । 

बरामदगी का विवरण-
1. एक अदद झोले में 2.100 किग्रा गाजा 
2. एक बोरी में 56 सीसी(56×180ml इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्गत)
3. एक बोरी में 76 सीसी(76×180ml गोवा विस्की अंग्रेजी शराब मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु निर्गत)

अभियुक्तगण का विवरण-
1. लक्ष्मीनारायण गुप्ता पुत्र स्व0 हरिशंकर गुप्ता निवासी इकदिरी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
2. विजय बहादुर गुप्ता पुत्र स्व0 हरिशंकर गुप्ता निवासी इकदिरी, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 सतीश चन्द्र सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र । 
2. हे0का0 भरत यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र । 
3. हे0का0 अक्षय कुमार यादव, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
4. हे0का0 भैयाला यादव थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
5. का0 शिवम सिंह, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
6. का0 आशुतोष शुक्ला, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।
7. का0 बृजेश कुमार, थाना बभनी, जनपद सोनभद्र ।