प्रतापगढ़।आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13अगस्त, 2022 के सम्बन्ध में जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ के सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ लोक अदालत के नोडल अधिकारी आलोक द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि न्यायिक अधिकारी अपने न्यायालय से अधिक से अधिक मामले चिह्नित करें ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जा सके।
बैठक में बलराम दास सिविल जज सी0डि0 एफटीसी द्वितीय, अर्चना तिवारी सिविल जज सी0डि0 कक्ष संख्या-15, अरूणक्रान्ती यशोदास सिविल जज सदर, शिवम द्विवेदी सिविल जज कक्ष संख्या-15, ईशा त्रिपाठी अपर सिविल जज जू0डि0 कक्ष संख्या-23, विश्वनाथ प्रताप सिंह अपर सिविल जज कक्ष संख्या-24, चारू सिंह अपर सिविल जज कक्ष संख्या-17, निदा जैदी अपर सिविल जज कक्ष संख्या-29, कुंवर दिव्यादर्शी अपर सिविल जज कक्ष संख्या-26 सहित अन्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।