तहसील फूलपुर मे किसान गोष्ठी का आयोजन
फूलपुर ट्रॉपिकल लिमिटेड कम्पनी द्वारा एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था जिसमें सभी विक्रेताओं एवं किसानों को ट्रॉपिकल कम्पनी लिमिटेड मार्केटिंग आफिसर शरद द्विवेदी किसानों की फसलों की सुरक्षा एवं उत्पादन अधिक हो जैविक खेती की तरफ किसानों को प्रोत्साहित करें जैविक खाद जैविक कल्चर जैविक दवाओं का प्रयोग करें किसान जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी अत्यधिक रासायनिक खाद के प्रयोग से भूमि का पीएच मान बढ़ रहा है भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो रही है भूमि में उपस्थित सूक्ष्म जीवाणुओं की कमियां पाई जा रही है जिससे फसलों में उकटा रोग सब्जियों में अधिक देखने को मिल रहा है इस तरह भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए किसानों को जैविक उर्वरक एवं ढांचा सनई उर्द मूंग आदि फसलों को सड़ाकर हरी खाद तैयार करें किसान खेती के साथ पशुपालन एवं मछली पालन बकरी पालन मुर्गी पालन खेती के साथ साथ करें जिससे उसकी आय में दुगुना वृद्धि होगी पशुओं के मल मूत्र से कार्बनिक खाद तैयार करें जी से भूमि में सूक्ष्म जीवों की मात्रा में वृद्धि होगी खरीफ की बुवाई से पहले मिट्टी की जांच एवं भूमि शोधन एवं बीज शोधन विधि अपनाने से उत्पादन अधिक होता है जिससे किसानों की आय दोगुनी होती है इस तरह उपस्थित कृषि सलाहकार तिवारी जी आदित्य पटेल धर्मेंद्र सिंह गणेश कुमार अरुण शुक्ला रण जीत सिंह रमेश कुमार पप्पू पाल आदी