दक्षिण अफ्रीका के पास कई ऐसे धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं, जिन्होंने हाल में आईपीएल 2022 में अपने दम पर टीमों को मैच जिताए हैं। आईपीएल की समाप्ति के बाद ये खिलाड़ी अब भारत दौरे पर गुरुवार से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपने उसी फॉर्म को बरकारा रखना चाहेंगे। हालांकि प्रोटियाज के लिए यह आसान नहीं होने वाला है क्योंकि भारत के पास एक ऐसा स्पीडगन गेंदबाज है, जिसने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों के पसीने छूटने पर मजबूर कर दिया है। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने अपनी स्पीड बड़े बड़े सूरमा को प्रभावित किया है। उमरान की रफ्तार को देखकर अब दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा(Temba Bavuma) को भी डर लगने लगा है।
बावुमा ने मैच शुरू होने से पहले ही यह मान लिया है कि मलिक सामना करना उनकी टीम के लिए मुश्किल होगा। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भारतीय टीम के लिए उमरान जैसे गेंदबाज का होना रोमांचक है। कोई भी बल्लेबाज ऐसे गेंदबाज का सामना नहीं करना चाहेगा जो 150kph से अधिक की गति से गेंदबाजी करता है। वह भारत के लिए एक बड़ी खोज है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है लेकिन आप उतनी ही तैयारी करते हैं जितनी आप कर सकते हैं।'
उमरान ने आईपीएल 2022 में 157 KMPH की स्पीड से गेंद फेंककर रिकॉर्ड बनाया था। हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन ने बाद में उनसे तेज गति से गेंद फेंककर आईपीएल 2022 में सबसे तेज गेंद करने का रिकॉर्ड अपना बना लिया। उमरान ने आईपीएल के 15वें सीजन में 22 विकेट चटकाए। अब सभी की नजरें उमरान पर ही टिकी हुई और यह देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलता है तो वह कितनी गति से गेंद फेंक पाते हैं।