Right Banner

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन हो रहा है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, '94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं। अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं।'

मनचंदा ने कहा कि लगभग 27,000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे। वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग कर सकते हैं। कोविड-19 की स्थिति हालांकि नियंत्रण में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है। मनचंदा ने कहा, 'हमारे स्टाफ का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं।'