श्रीलंका ने आज यानि के मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (Sri Lanka vs Australia, 1st T20I) के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर दासुन शनाका टीम की कप्तानी करेंगे। उनके अलावा आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तीक्ष्णा, चमिका करुणारत्ने और भनुका राजपक्षा की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं, पथुम निसांका और कुसल मेंडिस को भी टीम में जगह दी गई है। मतीशा पथिराना को अभी अपने डेब्यू के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुई टी20 सीरीज में श्रीलंका को 1-4 की करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि वह अपने घर में बेहतर प्रदर्शन देंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सोमवार को ही अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा की थी। कंगारुओं ने अपनी टीम में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की भी प्लेइंग XI में वापसी हुई है। पैट कमिंस को आराम दिया गया है जबकि एडम जम्पा अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मिचेल मार्श, वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और अप्रैल में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
पहले T20 के लिए श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
श्रीलंका: पथुम निसंका, दनुपथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, चरित असलंका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड।