उत्तर प्रदेश पुलिस ने राज्य के 62 नए माफिया पर नए सिरे से नज़र रखनी शुरू की है। इनकी सूची शासन स्तर पर गहन समीक्षा कर तैयार की गई है। इनमें से 50 माफिया की निगरानी का जिम्मा गृह विभाग को सौंपा गया है जबकि 12 कुख्यात माफिया की गतिविधियों पर एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद नज़र रख रहे हैं। इन सभी माफिया की संपत्तियां कुर्क की जाएंगी।
योगी राज 1.0 में माफिया के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की गई थी। इसके तहत पुलिस ने गंभीरता से एक्ट को लागू कर फिया की संपत्तियां कुर्क करने शुरू कीं। एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि मार्च 2017 से मार्च 2022 तक 20 अरब 95 करोड़ 64 लाख 29 हजार 399 रुपये की संपत्तियां कुर्क की गईं। अब इस पर नए सिरे से काम किया जा रहा है।
शासन ने गहन निगरानी कर ऐसे 62 नए माफिया की सूची बनाई है। मार्च 2022 से मई 2022 तक ऐसे कुल 788 कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। इनकी 6 अरब 61 करोड़ 78 लाख पांच हजार 123 रुपये की अर्जित अवैध संपत्ति कुर्क की गई है।
प्रदेश में 30 खनन माफिया, 228 शराब माफिया, 168 पशु माफिया, 347 भू-माफिया, 18 शिक्षा माफिया और अन्य प्रकार के 359 माफिया की पहचान की गई है। इनकी निगरानी कर जिलों-जिलों में पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है, ताकि माफिया और कुख्यात अपराधिक गिरोहों का खात्मा किया जा सके। जिलों में कार्रवाई के लिए आईजी रेंज व एडीजी जोन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।