Right Banner

मैहर। परसमनिया पठार रामपुर पहाड़ क्षेत्र में 11000केवी विद्युत तार की चपेट में बारात बस के आने से लगभग 25 से ज्यादा लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए जिन्हें देखने सिविल अस्पताल मैहर पहुँचे विधायक नारायण त्रिपाठी ने सरकार के मुख्यमंत्री,ऊर्जामंत्री और विभाग के सीएमडी को आड़े हाथों लिया। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न हो इसके लिए ऊर्जा मंत्री मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए। आज विद्युत विभाग के तारों की स्थित जर्जर है इन तारो में कसाव न होने के कारण काफी झूल चुकी है सड़क पार पर कोई सुरक्षा के मापदंड नही जिस कारण लोग घटनाओं के शिकार हो रहे है। लोगो के घरों के नजदीक लगे ट्रांसफार्मर घटनाओं को निमंत्रण दे रहे है लोगो के घरों के ऊपर से जा रही तारे घटना की वजह बन रही है जिसमे विभाग के सीएमडी को ध्यान दिया जाकर समस्या से निजात दिलाया जाना चाहिए। विजली  विभाग की अव्यवस्थाओ से आमजन मूक मवेशी घटनाओं के शिकार हो मौत के मुँह में समाहित हो रहे है लेकिन जिम्मेवार मौन है। परसमनिया पठार में हुई घटना के लिए विभाग के अधिकारियों सहित ऊर्जा मंत्री को जिम्मेवारी लेनी चाहिए।