प्रतापगढ़।तहसील क्षेत्र लालगंज की ग्राम पंचायत हन्डौर की रत्ना मिश्रा का असिस्टेंट प्रोफेसर सैन्य अध्ययन विषय में चयन होने से न केवल परिजनों में प्रसन्नता है बल्कि गांँव वालों ने भी खुशी जाहिर की है।
इस गाँव के राजेश चन्द्र मिश्र प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।उन्होंने कठिन परिश्रम एवं उचित मार्गदर्शन से अपनी पुत्री रत्ना मिश्रा को उच्च शिक्षा दिलवाई।होनहार बिरवान के होत चिकने पात कहावत को चरितार्थ करते हुए रत्ना मिश्रा हाई स्कूल कक्षा से ही उच्चतम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करना प्रारम्भ किया।इंटरमीडिएट में मेरिट सूची में रहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट रत्ना ने नेट क्वालीफाइड किया।वर्तमान में इलाहाबाद विश्व विद्यालय की वह रिसर्च स्कॉलर हैं।उन्होंने टेट, सीटेट ,पीजीटी की परीक्षाएं भी उत्तीर्ण की है।
अपने मेधाबल से सफलता की सीढ़ियों सीढ़ियों पर चढ़ने वाली छात्रा ने न केवल अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया बल्कि प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए एक प्रकाश स्तंभ का प्रतीक प्रस्तुत किया उसकी सफलता पर ग्राम प्रधान नितेश सिंह बीरू,अभय प्रताप सिंह मुन्ना,डॉ०वीरेंद्र मिश्र लालगंज, डॉ०शैलेंद्र त्रिपाठी, सतीश चौरसिया पूर्वी बी०डी० सी०पतुलकी सहित बहुत सारे लोगों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।