Right Banner

फूलपुर। निषाद पार्टी जल्द ही प्रदेश में अपना परचम लहराएगी इसके लिए पार्टी के पधाधिकारी और कार्यकर्ता विधान सभा से लेकर ब्लाक और गांवों तक बैठके करके के पार्टी को मजबूत करने में लगे है उक्त बाते शनिवार को क्षेत्र के नेवादा में हुई बैठक को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कही । उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा की प्रदेश में निषाद बिंद की संख्या सर्वाधिक है यही नहीं पार्टी दलितों और पिछड़ों के हक और अधिकारी दिलाने को लेकर जिस तरह से संघर्ष कर रही लोगो का जो समर्थन मिल रहा है उससे लगता है की जल्द ही प्रदेश में अपना परचम लहराने में कामयाब होगी। विशिष्ट अतिथि पार्टी के जिला अध्यक्ष  राम टहल बिंद ने कहा की पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए पार्टी के मिशन पर काम करे जिससे उनकी पहचान बन सके। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी लालचंद्र बिंद और संचालन विधानसभा सभा अध्यक्ष शेर बहादुर बिंद ने किया। इस मौके पर मेवालाल बिंद,लल्लू प्रसाद,अभयराज,सूर्य बली,राम चंद्र, विजय बहादुर,शिव प्रसाद,राज करन सहित बड़ी संख्या में पार्टी के समर्थक मौजूद रहे।