बारा तहसील समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरुरानी सीडीओ प्रयागराज सीपू गिरी एसपी जमुनापार सौरभ दिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ तरुण पाठक तहसीलदार बारा लेखपाल बिजली विभाग के कर्मचारी गण के साथ शंकरगढ़ कौंधियारा बारा लालापुर घूरपुर पुलिस टीम मौजूद सबसे बड़ी बात यह है कि समाधान दिवस पर सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व संबंधित आती है लेकिन समाधान बहुत कम हो पाता है अधिकारियों के आदेश पर आदेश होने के बावजूद भी फरियादी परेशान दिख रहे हैं सरकार एक्शन पर है लेकिन अधिकारियों की कार्यशैली धीमी गति पर यह प्रश्नवाचक चिन्ह लग रहा है थोड़ा बहुत शिकायतें पुलिस विभाग की आई इसमें एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित एक्शन लेते हुए थाना इंचार्ज को आदेशित करते हुए अपने अपने क्षेत्र में जो भी मामले आ रहे हैं गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करके कार्यवाही करें किसी भी प्रकार हीला हवाली न करें अगर विभाग के अधिकारी अपने नियमावली थोड़ा सा बदल दें तो काफी सुधार हो सकता है अपने कर्मचारियों पर जानकारी लेते रहें कहां क्या कार्रवाई हुई या नहीं हुई राजस्व संबंधित मामले को लेखपाल क्षेत्र में बराबर जुड़ करके लोगों की समस्याओं का समाधान करें अगर इस तरह की व्यवस्था कायम हो जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने पर जनता को राहत की सांस मिल सकती है देखिए विभाग के अधिकारी कर्मचारी कितना एक्शन लेते हैं