Right Banner

बारा  तहसील समाधान दिवस के मौके पर उप जिलाधिकारी बारा सौम्या गुरुरानी सीडीओ प्रयागराज सीपू गिरी एसपी जमुनापार सौरभ दिक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ तरुण पाठक तहसीलदार बारा लेखपाल बिजली विभाग के कर्मचारी गण के साथ शंकरगढ़ कौंधियारा बारा लालापुर घूरपुर पुलिस टीम मौजूद सबसे बड़ी बात यह है कि समाधान दिवस पर सबसे ज्यादा शिकायत राजस्व संबंधित आती है लेकिन समाधान बहुत कम हो पाता है अधिकारियों के आदेश पर आदेश होने के बावजूद भी फरियादी परेशान दिख रहे हैं सरकार एक्शन पर है लेकिन अधिकारियों की कार्यशैली धीमी गति पर यह प्रश्नवाचक चिन्ह लग रहा है थोड़ा बहुत शिकायतें पुलिस विभाग की आई इसमें एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित एक्शन लेते हुए थाना इंचार्ज को आदेशित करते हुए अपने अपने क्षेत्र में  जो भी मामले आ रहे हैं गंभीरता के साथ जांच पड़ताल करके कार्यवाही करें किसी भी प्रकार हीला हवाली न करें अगर विभाग के अधिकारी  अपने नियमावली थोड़ा सा बदल दें तो काफी सुधार हो सकता है अपने कर्मचारियों पर जानकारी लेते रहें कहां क्या कार्रवाई हुई या नहीं हुई राजस्व संबंधित मामले को लेखपाल क्षेत्र में बराबर जुड़ करके लोगों की समस्याओं का समाधान करें अगर इस तरह की व्यवस्था कायम हो जाए तो काफी हद तक समस्या का समाधान हो सकता है अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करने पर जनता को राहत की सांस मिल सकती है देखिए विभाग के अधिकारी कर्मचारी कितना एक्शन लेते हैं