कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने सरकार से सिंगर की मौत की जांच कराने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाए हैं कि राज्य में माफिया और अपराधी पैर जमाते जा रहे हैं। मूसेवाला की 29 मई को जवाहर के गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। खबर है कि पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।
मानसा पहुंचे पायलट ने कहा, 'ऐसी घटना लोगों के बीच डर पैदा करने के लिए की गई है। ड्रग माफिया, आतंकवादी, गैंगस्टर्स (पंजाब में) पैर जमा रहे हैं... केंद्र और राज्य को इसकी (सिद्धू मूसेवाला की मौत) जांच करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।' उन्होंने मूसेवाला के परिवार से मुलाकात के बाद कहा, 'यह दुखद है कि कैसे हमारे नेता को मार दिया गया। राज्य में लगातार दहशत का माहौल बनाया जा रहा है... केंद्र और राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।'
पुलिस ने हरियाणा से तीसरे संदिग्ध को पकड़ा
भाषा के अनुसार, पंजाब पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के संबंध में एक और व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन संदिग्धों को पकड़ा है। दविंदर उर्फ काला हरियाणा के फतेहाबाद से रविवार शाम पकड़ा गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि हत्या में शामिल दो संदिग्ध कथित रूप से काला के साथ थे। पंजाब पुलिस ने तीन जून को फतेहाबाद से दो संदिग्धों को पकड़ा था और मूसेवाला की हत्या में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
कांग्रेस ने की है CBI या NIA जांच की मांग
गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अमरिंदर सिंह वाडिंग के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की थी। उस दौरान नेताओं ने हत्या के मामले की जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) या नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की थी। मंडल में प्रताप सिंह बाजवा, भारत भूषण आशु, डॉक्टर राजकुमार छब्बेवाल, सुखजिंदर रंधावा और बलबीर सिद्धू शामिल थे।