Right Banner

RBSE 12th Arts Result 2022 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर की ओर से 12वीं कला संकाय का रिजल्ट दोपहर 12:15 बजे घोषित कर दिए गए। राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स में कुल 96.33 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं वरिष्ठ उपाध्याय में 94.99 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले छात्र अपना रिजल्ट यहां दिए जा  रहे डायरेक्ट लिकं पर चेक कर  सकते हैं। 

इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ बुलाकी दास कल्ला ने सोशल मीडिया पर सूचना जारी की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के कला संकाय और वरिष्ट उपाध्याय का परीक्षा परिणाम कल दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जा रहा है। सभी परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाएं।"

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के करीब 6 लाख स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। साइंस स्ट्रीम और कॉमर्स स्ट्रीम की तरह आर्ट्स में भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। नतीजे राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in व rajresults.nic.in के साथ लाइव हिन्दुस्तान www.livehindustan.com पर भी चेक किए जा सकते हैं।

कैसा रहा 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 97 फीसदी जबकि साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 96 फीसदी रहा। इस बार शिक्षा मंत्री की जगह बोर्ड के एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री ने रिजल्ट जारी किया। स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rajeduboard.rajasthan.gov.in रिजल्ट देख सकते है। इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने फिर से बाजी मारी है। कॉमर्स स्ट्रीम में 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुई है। जबकि 96.93 फीसदी लड़की ही पास हो सके हैं। इसी तरह साइंस स्ट्रीम में भी 97.57 फीसदी परसेंट लड़कियां पास हुई है। जबकि 95.98 फीसदी ही लड़के पास हो सके हैं।

इस बार 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 31 हजार 956 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए। इनमें से 2 लाख 30 हजार 191 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें 2 लाख 22 हजार 210 स्टूडेंट्स पास हुए। कॉमर्स के लिए 27 हजार 325 स्टूडेंट्स रजिस्टर किए गए थे। इनमें से 27 हजार 13 ने परीक्षा दी। 26 हजार 346 पास हुए।