UK board 10th 12th result 2022:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी करेगा। नतीजे परिषद की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in, uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही नतीजे लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक किए जा सकेंगे। इस बार करीब ढ़ाई लाख उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। राज्य के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत प्रैस कांफ्रेंस में शाम 4 बजे नतीजे जारी करेंगे।हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से शुरू किया गया था।
इसके बाद उत्तराखंड बोर्ड ने जल्द ही 10वीं 12वीं परीक्षा के रिजल्ट को अंतिम रूप दे दिया।बोर्ड के शिक्षकों ने इस साल करीब 13 लाख उत्तरपुस्तिकाएं जांची हैं। हर वर्ष करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स 10वीं की और सवा लाख 12वीं की परीक्षा देते हैं।