Right Banner

AP SSC results 2022:  डायरेक्टोरेट ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन्स, आंध्रप्रदेश ने आज, 6 जून को एपी एसएससी रिजल्ट 2022 घोषित कर दिए। एपी एसएससी में भाग लेने वाले छात्र बीएसईएपी की वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र आधिकारिक वेबसाइट manabadi.co.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एपी एसएससी रिजल्ट्स 6 जून को दोपहर 12 बजे राज्य के शिक्षा मंत्री बोत्सा सत्यनारायण गुरु के द्वारा जारी किए गए। परीक्षा परिणामों का ऐलान गेटवे होटल, एमजी रोड, विजयवाडा में किया गया।

इस साल एपी एसएससी रिजल्ट में कुल 67.26 फीसदी छात्र सफल  हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 70.70 रहा, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 64.02 रहा। जबकि पिछले साल यह सफलता प्रतिशत 100 था।

कोरोना के कारण परीक्षाएं स्थगित होने से पिछले साल प्राइवेट व रेगुलर सभी छात्र पास हो गए थे।

एपी एसएससी रिजल्ट में प्रकाशम जिले में सबसे ज्यादा छात्र सफल हुए  हैं। वहीं अनंतपुर जिले में सबसे कम छात्र सफल हुए हैं। कुल 615908 छात्रों में 414281 अभ्यर्थी पास हुए हैं।

ब्रेकिंग न्यूज़