Right Banner

अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) की कमाई को लेकर ट्रेड पंडितों के बीच गहमागहमी का माहौल है। तकरीबन 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की शुरुआत काफी ठंडी रही लेकिन माना जा रहा था कि वीकेंड आते-आते इसकी कमाई रफ्तार पकड़ेगी। फिल्म ने दो दिनों में 23 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। वहीं अब हर किसी की निगाह तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Samrat Prithviraj Box Office Collection Day 3 Early Estimates) पर है। बता दें कि ताजा आंकड़ों के आने से पहले ट्रेड एक्सपर्ट्स की ओर से इस फिल्म के तीसरे दिन की कमाई का अनुमान लगाया जा चुका है। 

तीसरे दिन कमाई में आई उछाल 
बॉक्स ऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट की मानें तो सम्राट पृथ्वीराज की कमाई में तीसरे दिन तकरीबन 30% की उछाल देखने को मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सम्राट पृथ्वीराज ने रविवार को 16 करोड़ के आसपास कमाई की है। अगर ये आंकड़े सटीक बैठ जाते हैं तो सम्राट पृथ्वीराज की कमाई महज तीन दिनों में ही 39 से 40 करोड़ तक पहुंच जाएगी।

इन फिल्मों से हुई थी भिड़ंत
सम्राट पृथ्वीराज के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर मेजर और विक्रम जैसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं। अक्षय कुमार की फिल्म के मुकाबले इन दोनों ही फिल्मों की कमाई की रफ्तार धीमी है। रिपोर्ट के अनुसार अगर बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की भिड़ंत सम्राट पृथ्वीराज से ना हुई होती तो यह अच्छा खासा बिजनेस कर ले जाती। हालांकि अपने होम मार्केट में यह दोनों ही फिल्में अच्छा बिजनेस कर रही हैं। फिलहाल तो देखना होगा कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर की फिल्म का जादू वीक डेज पर चल पाएगा या नहीं?