IIFA 2022 में भावुक हुए सलमान खान, बोले- भाग्यश्री 'मैंने प्यार किया' का सारा क्रेडिट ले गईं
IIFA Awards 2022 में अपने करियर का शुरुआती दौर याद करते हुए सुपरस्टार सलमान खान भावुक हो गए। उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला और फिर अपनी आंसुओं को पीते हुए अपनी बात फिर एक बार आगे बढ़ाई। सलमान खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुका है और सलमान खान को भावुक होते देखकर फैंस उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि सलमान खान इस साल IIFA में चर्चा का विषय बने रहे।
सलमान खान की आंखों में आंसू
मालूम हो कि इस साल अबू धाबी में आयोजित हुए International Indian Film Academy Awards (IIFA) को सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किया था। करियर की शुरुआत के दौरान जब सलमान खान अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बात कर रहे थे तब वह काफी ज्यादा भावुक हो गए और उन्होंने अपने आंसुओं को छलकने से किसी तरह रोका।
भाग्यश्री सारा क्रेडिट ले गईं
सलमान खान ने बताया कि किस तरह उनकी पहली हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' का सारा क्रेडिट भाग्यश्री को मिल गया था और इसके बाद उनके पास काम ही नहीं था। सलमान खान ने अपना करियर बचाने के लिए फिल्ममेकर रमेश तौरानी को क्रेडिट दिया। बता दें कि बतौर लीड हीरो 'मैंने प्यार किया' (1989) सलमान खान की पहली फिल्म थी।
सलमान खान की आंखों में आंसू
मालूम हो कि इस साल अबू धाबी में आयोजित हुए International Indian Film Academy Awards (IIFA) को सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किया था। करियर की शुरुआत के दौरान जब सलमान खान अपने स्ट्रगलिंग डेज के बारे में बात कर रहे थे तब वह काफी ज्यादा भावुक हो गए और उन्होंने अपने आंसुओं को छलकने से किसी तरह रोका।
भाग्यश्री सारा क्रेडिट ले गईं
सलमान खान ने बताया कि किस तरह उनकी पहली हिट फिल्म 'मैंने प्यार किया' का सारा क्रेडिट भाग्यश्री को मिल गया था और इसके बाद उनके पास काम ही नहीं था। सलमान खान ने अपना करियर बचाने के लिए फिल्ममेकर रमेश तौरानी को क्रेडिट दिया। बता दें कि बतौर लीड हीरो 'मैंने प्यार किया' (1989) सलमान खान की पहली फिल्म थी।
6 महीने तक नहीं था कोई काम
उन दिनों सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी ये फिल्म हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बनी थी। IIFA में सलमान खान ने बताया, 'मैंने प्यार किया के बाद भाग्यश्री ने तय किया कि वह आगे काम नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें शादी करनी थी। और वो पूरा क्रेडिट लेकर चली गईं। 6 महीने तक मेरे पास कोई काम नहीं था। तब मेरे पिता ने प्रोड्यूसर जीपी सिप्पी को 2 हजार रुपये दिए थे ताकि वो एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में झूठ कहें कि उन्होंने मुझे एक फिल्म के लिए साइन किया है।'
फिर यूं पलटी सलमान की किस्मत
जीपी ने ऐसा ही किया था लेकिन असल में कोई फिल्म नहीं थी। लेकिन रमेश तौरानी तब सिप्पी के ऑफिस गए और फिल्म के म्यूजिक के लिए 5 लाख देने को राजी हो गए। उन 5 लाख रुपये की वजह से मुझे फाइनली एक फिल्म मिली जिसका नाम था पत्थर के फूल।' इसी दौरान सलमान खान ने उस शर्ट और वॉलेट के बारे में भी बताया जो सुनील शेट्टी ने उन्हें दिलवाया क्योंकि उनके पास वो खरीदने के पैसे नहीं थे।