बाहुबली के 'कटप्पा' का शॉकिंग खुलासा, नहीं पसंद थी 'चेन्नई एक्सप्रेस' की कहानी, इसलिए कर लिया था काम
'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान के को-स्टार सत्यराज ने दीपिका पादुकोण के पिता का रोल प्ले किया था। फिल्म बाहुबली और 'बाहुबली-2' में कटप्पा का रोल प्ले कर चुके एक्टर सत्यराज ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। सत्यराज ने बताया कि कटप्पा का किरदार फेमस होने के बाद लोगों ने नोटिस किया था कि उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में काम किया था।
सत्यराज को नहीं पसंद आई थी कहानी
बता दें कि फिल्म बाहुबली साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के 2 साल बाद रिलीज हुई थी। सत्यराज ने बताया कि जब उन्हें 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए अप्रोच किया गया तो उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी और उन्हें ये इतनी खास नहीं लगी थी। उन्होंने बताया कि ये बात उन्होंने शाहरुख खान और रोहित शेट्टी तक पहुंचवा दी थी कि उन्हें फिल्म की कहानी खास नहीं लगी है।
कहानी नहीं जमने पर भी क्यों की फिल्म?
तो फिर ऐसी क्या वजह थी कि कहानी नहीं पसंद आने के बावजूद सत्यराज ने इस फिल्म को न सिर्फ साइन किया बल्कि इसमें कमाल की एक्टिंग करके इसमें चार चांद लगा दिए? सत्यराज ने बताया कि उन्हें शाहरुख खान की एक्टिंग बहुत पसंद आई थी इसलिए वह इस फिल्म में काम करने का मौका जाने नहीं देना चाहते थे। शाहरुख और दीपिका की ये फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी और इसके डायलॉग आज भी फेमस हैं।
जवान के टीजर वीडियो ने मचाई खलबली
शाहरुख खान के वर्तमान वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'जवान' में काम करते नजर आएंगे। शाहरुख खान की जवान का टीजर काफी चर्चा में रहा है। पिछले कुछ ही वक्त के भीतर शाहरुख खान के कई प्रोजेक्ट अनाउंस कर दिए गए हैं। अब देखना ये होगा कि उनकी कौन सी फिल्म पहले रिलीज होती है। शाहरुख खान कई फिल्मों में कैमियो रोल भी करते नजर आने वाले हैं।