इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रुट ने रविवार को पहले टेस्ट में नाबाद 115 रन की मैच विजयी पारी खेलने के साथ न केवल अपनी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत दिलाई, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए। रुट के अब 118 टेस्ट में 10015 रन हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10 हज़ार रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी भी बन गए हैं। रूट इंग्लैंड की तरफ से दूसरे दस हजारी बने हैं। उनसे पहले एलेस्टर कुक 161 टेस्टों में 12472 रनों के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी थे।
जो रूट ने इस मैच में अपने करियर का 26वां शतक भी लगाया। जो रूट डेब्यू के बाद खेलते हुए 218 पारियों में 10 साल के अंदर 10000 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने डेब्यू के बाद 9 साल 171 दिन में टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाए। इससे पहले उनके हमवतन एलेस्टर कुक ने 229 पारियों में 10 साल 87 दिन में ये उपलब्धि अपने नाम की थी। भारत के दिग्गज राहुल द्रविड़ ने डेब्यू के बाद 10000 रन 11 साल 280 दिन में पूरे किए थे।