Right Banner

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में भले ही Riyan Parag ने अपने खेल से सुर्खियां नहीं बटोरी हों, लेकिन अपने बर्ताव को लेकर वह विवादों में जरूर रहे। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाला यह बल्लेबाज पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल से मैदान पर भिड़ता नजर आया, फिर अपने टीम के साथियों के साथ भी खराब बर्ताव के लिए चर्चा में रहा। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहले क्वॉलिफायर मैच में आर अश्विन के साथ नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रियान पराग जब रनआउट हुए, तो वह अश्विन को घूरते हुए पवेलियन लौटे थे। इसके अलावा उसी मैच में वह युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल पर फील्डिंग के दौरान चिल्लाते हुए दिखे थे।

अश्विन के साथ रनआउट विवाद को लेकर रियान पराग ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है। रियान ने कहा, 'अगर अश्विन किसी पुछल्ले बल्लेबाज के साथ बैटिंग कर रहे होते और ऐसा किया होता, तो मुझे समझ में आता। उन्होंने दौड़ना चाहिए था अगर दूसरे छोर पर मैं बैटिंग कर रहा था। मैं एकदम हैरान था, मैंने बस उन्हें एक बार घूरा और वापस पवेलियन लौट गया।'

उन्होंने आगे कहा, 'अश्विन बाद में मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे सॉरी कहा क्योंकि वह उस समय कुछ सोच रहे थे और इसी वजह से नहीं दौड़े थे। लेकिन सबने इसको ऐसे बना दिया कि मैंने अश्विन को डेथ स्टेर दिया। पिछले साल हर्षल पटेल ने मुझे आउट किया था, जब हम आरसीबी के लिए खेल रहे थे। तब उन्होंने मुझे हाथ से इशारा किया था कि जाओ यहां से, मैंने तब वह नहीं देखा था। जब मैं होटल वापस लौटा तब रिप्ले में देखा था। यह तब से मेरे दिमाग में अटक गया था। जब इस साल मैंने आखिरी ओवर में उनके रन बनाया, तो मैंने भी वैसा ही कुछ किया था। मैंने कोई गाली नहीं दी थी।'

ब्रेकिंग न्यूज़