Right Banner

 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिवाली के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर सकते हैं? एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की ससंद में सांसद एक बिल में पेश करने जा रहे हैं और अगर बिल को मंजूरी मिल जाती है तो हर साल दिवाली के दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।

दिवाली रौशनी का बड़ा पर्व है जिसे भारत समेत दुनिया के कई बड़े देशों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। भारत के अलावा अमेरिका में भी दिवाली का त्यौहार काफी शानदार तरीके से मनाया जाता है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिवाली के दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर सकते हैं? एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की ससंद में सांसद एक बिल में पेश करने जा रहे हैं और अगर बिल को मंजूरी मिल जाती है तो हर साल दिवाली के दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।

गौरतलब है कि, इस मुहिम को लेकर अमेरिका में डेमोक्रेट सांसद के साथ इंडिया कॉकस के सदस्य भी साथ हैं और अमेरिका में कई सालों से दिवाली पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। अमेरिका के कई ऐसे बड़े संस्थान है जहां दिवाली काफी जोरो-शोरों से मनाया जाता है। बता दें कि, अमेरिका के कई ऐसे राज्यों में दिवाली के दिन छुट्टी भी रहती है और अगर यह बिल सदन में पास हो जाता है तो अमेरिका में दिवाली के दिन भी राष्ट्रीय अवकाश होगा। उल्लेखनीय है कि, अमेरिका में डाक टिकटों पर साल 2016 से दीवाली की तस्वीरों को लगाने की मंजूरी मिल गई थी। इसके अलावा कई सालों से अमेरिका के व्हाइट हाउस में भी दिवाली को मनाते हुए देखा गया है।पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने राष्ट्रपति निवास में दिवाली धूमधाम से मनाया था और साथ ही व्हाइट हाउस पर दिपक भी जलाए थे।