Right Banner

पटना एम्स में क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक बनेगा। यहां आईसीयू और सीसीयू के 150 बेड होंगे। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इसका शिलान्यास किया। इसके बनने से एम्स में 271 बेड आईसीयू-सीसीयू के हो जाएंगे। वर्तमान में यहां इमरजेंसी और ट्रामा में 121 आईसीयू बेड हैं। नया क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने से गंभीर मरीजों को फायदा होगा। आयुष्मान मरीज भी लाभान्वित होंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को डॉक्टरों के आवास के लिए फैकल्टी ब्लॉक और शैक्षणिक खंड के निर्माण कार्य का शिलान्यास और नवनिर्मित अत्याधुनिक सभागार (ऑडिटोरियम) का उद्घाटन किया। मंत्री दोपहर तीन बजे पटना एम्स पहुंचे। उन्होंने एम्स निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, अधीक्षक सीएम सिंह व अन्य वरीय चिकित्सकों संग पटना एम्स की प्रगति की समीक्षा भी की। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के गंभीर मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली एम्स जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां जरूरी मेडिकल उपकरण, सभी तरह की अद्यतन मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। दरभंगा एम्स का भी निर्माण कार्य तुरंत चालू होगा। एम्स के विस्तार के लिए 25 एकड़ भूमि का जल्द अधिग्रहण होगा, जो भी कमी है सभी की पूर्ति की जायेगी।

रिटायर कर्मचारियों को पांच सौ रुपये तक का भुगतान बिना जांच होगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पटना-दीघा रोड में अपर निदेशक कार्यालय, केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) का उद्घाटन किया। कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है। कहा, सरकर ने रिटायर कर्मियों के हितों का ध्यान रखते हुए 500 रुपये तक के क्लेम पर बिना जांच के भुगतान का आदेश दिया है।

इमरजेंसी व ट्रॉमा का हो विस्तार

पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने केंद्रीय मंत्री से पटना एम्स के इमरजेंसी व ट्रामा के विस्तार की मांग की। डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की भी मांग की। कहा कि एम्स में नेफ्रोलॉजी, न्यूरो मेडिसीन समेत कई विभाग खाली पड़े हैं। एम्स में सिटी स्कैन, एमआरई में एक-एक वर्ष का वेटिंग मरीज को मिल रहा है। इसलिए इन विभागों पर ध्यान दिया जाय। एम्स पटना में स्थानीय निदेशक की जल्द बहाली की जाए।

विस्तार के लिए 25 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एम्स के विस्तार के लिए 25 एकड़ जमीन अधिग्रहण की मांग की। उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का काम तेजी से हो। इस पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एम्स के ऊपर काफी ध्यान है। मुख्यमंत्री ने अधिग्रहण से संबंधित कागजात भी मांगे हैं। इस मामले में बातचीत चल रही है। जल्द ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू किया जायेगा।

सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए पंचायत लगेगी

केंद्रीय मंत्री ने सीजीएचएस के अधिकारियों को आदेश दिया कि आने वाले दिनों में जिला और प्रखंड स्तर पर सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए पंचायत लगाएं और उनकी समस्याएं सुलझाएं। मौके पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद डॉ. संजय जायसवाल, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया आदि उपस्थित थे।