उपद्रव से पहले बोतलों में भरकर लाया गया था पेट्रोल, CCTV में कैद हुई हरकत; पंप को किया गया सील
कानपुर में नई सड़क पर बवाल की जांच कर रही प्रशासन की टीम ने रविवार को डिप्टी पड़ाव स्थित पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। उपद्रव की एक रात पहले यानी 2 जून को यहां से कई लोग बोतल में पेट्रोल ले जाते दिखे हैं। डीएसओ से जांच कराई तो पुष्टि भी हो गई। पंप सील करके बिक्री रोक दी गई है। कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
2 और 3 जून की फुटेज पुलिस कमिश्नर को भेजी गई है। बवाल के दौरान बम के लिए पेट्रोल कहां से आया इसकी भी जांच शुरू हो गई है। रविवार को कार्यवाहक डीएसओ जितेंद्र पाठक, बीपीसीएल सेल्स अफसर निकिता सिंह की टीम ने रामलाल एंड संस पंप पर छानबीन की। 2 जून की रात कई लोग पंप से बोतल में पेट्रोल ले जाते हुए दिखे, जबकि बोतल में पेट्रोल देना मना है। डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि डीवीआर व फुटेज पुलिस कमिश्नर को दिए गए हैं। संचालक का जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। टीम ने जांच की तो वहां पर एक नोजल में घटतौली भी मिली है।
पूरे जिले के पंपों की होगी जांच
नई सड़क बवाल के बाद डीएम ने पूरे जिले में पेट्रोल पंप की जांच के आदेश दिए हैं। बोतल में पेट्रोल देने वाले संचालकों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति विभाग टीम बनाकर सभी पंपों की जांच कराएगा।