Right Banner

एकमुश्त समाधान योजना के जरिए बिजली बिल बकाए के सरचार्ज में छूट लेने वाले गोरखपुर जोन के करीब 15 लाख बकाएदारों के लिए खबर अच्छी नहीं है। योजना के तहत इस बार बकाए का भुगतान के लिए किस्त बनवाने वाले बकाएदारों एक भी किस्त चुकाने में लापरवाही की तो वे डिफाल्टर हो जाएंगे। ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम उनका नाम काली सूची में दर्ज कर देगा। ऐसा होने पर उन्हें ओटीएस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

अब तक बहुत से बकाएदार एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण कराकर छूट का लाभ लेकर शेष बकाए के भुगतान के लिए किस्त बनवा लेते थे। कुछ किस्तें जमा करने के बाद वे भुगतान करना बंद कर देते थे। इससे उनके खिलाफ विच्छेदन की कार्रवाई नहीं हो पाती थी। वे दोबारा ओटीएस योजना के लागू होने का इंतजार करते रहते थे। इस बार प्रदेश सरकार के निर्देश पर पावर कारपोरेशन ने घरेलू, कॉमर्शियल व निजी नलकूप श्रेणी के बकाएदारों को बकाए के सरचार्ज में 100 फीसदी छूट का लाभ देने के लिए पहली जून को एकमुश्त समाधान योजना लागू किया है।

इस बार ओटीएस की नई गाइड लाइन में कारपोरेशन ने कहा है कि छूट का लाभ लेकर किस्तों में भुगतान की सुविधा लेने वाले बकाएदारों ने एक भी किस्त बाउंस की या तय समय पर किस्त जमा नहीं किया तो सिस्टम उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर देगा। योजना का लाभ नहीं पाएंगे। अभियंताओं का कहना है कि बकाएदार पावर कार्पोरेशन की वेबसाइट www. upenergy. in पर ऑनलाइन छूट लेकर बकाया जमा कर सकते हैं। सिस्टम में मूल बकाया व छूट की रकम के साथ ही किस्त भुगतान की सुविधा दिख रही है।

छह  और 12 किश्तों में जमा करने की सुविधा
इसमें एक लाख रुपए से कम के बकाएदारों के लिए छह किश्त की योजना है। जबकि एक लाख से ज्यादा के बकाएदार अपना बिल 12 किश्तों में जमा कर सकते हैं। इसके लिए उसको रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराना है। इसमें बिल जमा करने के लिए कलेक्शन काउन्टर, कार्यालय, जन सुविधा केन्द्र व वेबसाइट पर ऑनलाइन भुगतान का उपयोग कर सकते हैं।

जोन में बकाएदार और बकाया राशि

वितरण मण्डल बकाएदार बकाया राशि छूट की राशि

देवरिया मण्डल 2.94 लाख 59642 लाख 43913 लाख

ग्रामीण मण्डल प्रथम 2.90 लाख 40596 लाख 26921 लाख

ग्रामीण मण्डल द्वितीय 1.62 लाख 26921 लाख 46933 लाख

महराजगंज मण्डल 3.89 लाख 39246 लाख 23858 लाख

कुशीनगर मण्डल 2.45 लाख 62740 लाख 42192 लाख