नोएडा उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिला अधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में बड़े प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं ताकि जनपद के दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सरलता के साथ लाभ प्राप्त हो सके। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लवेश कुमार सिसौदिया ने जनपद के दिव्यांगजनों का आह्वान करते हुए जानकारी दी है कि पात्र दिव्यांगजनों के शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना, नवीन दिव्यांगजन पेंशन योजना व यू0डी0आई0डी0 कार्ड के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने के लिए जनपद में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दिनांक 6 जून 2022 को खंड विकास अधिकारी बिसरख परिसर में, दिनांक 8 जून 2022 को खंड विकास अधिकारी परिसर में, दिनांक 9 जून 2022 को नगर पालिका दनकौर परिसर में तथा 10 जून 2022 को खंड विकास अधिकारी जेवर परिसर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर का लाभ प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन अपने साथ दो फोटो, अपना आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र के लिए 46080 व शहरी क्षेत्र के लिए 56460) गरीबी रेखा के नीचे का हो(आय प्रमाण पत्र माननीय सांसद, माननीय विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम प्रधान का मान्य होगा) तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।