Right Banner

प्रतापगढ।प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांँधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा यूपी इन्वेस्टर्स  समिट की तृतीय ग्राउंड  ब्रेकिंग सेरेमनी समारोह के माध्यम से प्रदेश में निवेश करने वाली 80 हजार करोड़ रुपए से अधिक लागत की 1406 परियोजनाओं का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
                    इस कार्यक्रम के अंतर्गत ही जनपद प्रतापगढ़ में भी जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ में किया गया जिसमें प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से जनपद के जनप्रतिनिधियों ,उद्यमियों, व्यापारियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक श्री राजेंद्र मौर्य एवं विश्वनाथ गंज विधायक  जीत लाल पटेल ,मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में निवेश करने वाली 'क्लीन सोलर रूफटॉप' व 'नंदनी इंफ्रास्ट्रक्चर' को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में जनपद की तरफ से प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनपद स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा तीन करोड़  से कम निवेश करने वाली औद्योगिक इकाई के रूप में चिन्हित 'एमबी फूड एंड एग्रो कंपनी' को ओडीओपी गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया,अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित बाजपेई, उद्यमियों में मो.अनाम,चंद्र प्रकाश शुक्ला,रोशन लाल उमर वैश्य,राजेंद्र केसरवानी,सुनील गोयल,प्रताप आहूजा आदि मौजूद थे।